Wednesday, 10 December 2014

मुशर्रफ ने फिर उगली आग, भारत को बांग्लादेश का ‘जवाब’ था करगिल

musharraf
कराची: ‘भारत के खिलाफ करगिल युद्ध पाकिस्तान से बांग्लादेश को अलग करने का बदला था।’ पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है। करगिल युद्ध के सूत्रधार माने जाने वाले मुशर्रफ ने कहा वह ‘जैसे को तैसे’ की नीति में यकीन रखते रहे हैं और 1999 में करगिल युद्ध भारत को पाक की ओर से बांग्लादेश को अलग करने का जवाब था।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल शमा टीवी पर एक इंटरव्यू में पाक पर नौ साल तक शासन करने वाले 71 साल के मुशर्ऱफ ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। यही नहीं वह सियाचीन को भी सीज करने की कोशिश कर रहा है।
मुशर्रफ ने कहा, ‘उन्होंने भी इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम दिया, इसलिए करगिल भी हुआ। मैं हर मोर्चे पर जैसे को तैसे की पॉलिसी पर चलता रहा हूं।’
पाकिस्तान में देशद्रोह का आरोप झेल रहे मुशर्रफ ने कहा कि भारत के साथ दोस्ती केवल बराबरी की शर्तों पर हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर भारत दोस्ती का एक कदम बढ़ाता है, तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा।
मुशर्रफ ने कहा कि लोग सोचते हैं कि मैं भारत से दोस्ती नहीं चाहता, लेकिन ऐसा नहीं है। मेरे दौर में पाकिस्तान के भारत से बेहतर संबंध थे। हम कश्मीर समेत कई मुद्दों पर समाधान के करीब थे। मुशर्रफ ने कहा कि मोदी सरकार के दौर में भी भारत से दोस्ती संभव है।
मुशर्रफ ने कहा, ‘हमें मोदी के पीएम होते हुए भी भारत से बेहतर संबंध रखने चाहिए, लेकिन इसके लिए भारत के आगे झुकने की जरूरत नहीं है। अगर वे आक्रामक तौर-तरीके अपनाते हैं तो हमें भी उसी अंदाज में जवाब देना चाहिए।’

No comments:

Post a Comment