पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों की मौत पर एक ओर जहां भारत समेत पूरी दुनिया में गम का माहौल है, वहीं एक आदमी ऐसा भी है, जो अलग ही राग अलाप रहा है। वह है हाफिज सईद।
26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने पाक के पेशावर में आर्मी स्कूल में हुए हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है। यही नहीं उसने बदला लेने की बात कहते हुए भारत में आतंकी हमले करने की धमकी भी दी है। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी एक टीवी चैनल से कहा कि हमले के पीछे भारत का हाथ है।
सईद को पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर भारत के खिलाफ आग उगलते देखा गया। वह एक रैली में बोल रहा था।
हाफिज सईद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेशावर हमले का असली मुजरिम बताया और कहा कि साजिश करने वालों से बदला लेना है। पीएम मोदी के शोक संदेश को घरियाली आंसू बताते हुए सईद ने कहा कि इनको बेनकाब करना है।
उसका कहना है कि अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ही पाक में आतंकी हमले करवा रहा है। उसने कहा, ‘हर कोई जानता है कि भारत अपने वाणिज्य दूतावास के जरिए पाकिस्तान में क्या कर रहा है। हमें दूतावास में छिपे सभी आतंकियों की जानकारी है।’
हालांकि पाकिस्तान के किसी भी नेता ने सईद के इस बयान का खंडन नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने भारत को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सईद दिल्ली और आगरा के बीच दो अज्ञात होटलों को निशाना बना सकता है। इसके बाद केंद्र ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है।
No comments:
Post a Comment