आमिर खान अभिनीत फि़ल्म पीके को लेकर अब सेंसर बोर्ड भी विवादों के घेरे में आ गया है। बोर्ड के ही एक सदस्य ने सेंसर बोर्ड द्वारा इस फि़ल्म को प्रमाणपत्र जारी करने पर सवाल खड़े किए हैं। इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा है। इसे लेकर सेंसर बोर्ड के अधिकारियों में नाराजगी है। बोर्ड के अधिकारियों ने सेंसर बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य सतीश कल्याणकर के कमेटी में भाग लेने पर रोक लगा दी है।
कल्याणकर का आरोप
फि़ल्म पीके को सेंसर बोर्ड की तरफ से प्रमाणित करने के लिए जो 4 सदस्यों वाली कमेटी बनाई गई थी। उसमें कल्याणकर भी एक थे। भास्कर से बातचीत में कल्याणकर ने कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान मैंने फि़ल्म के कई दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। पर मेरी बात अनसुनी कर दी गई। स्क्रीनिंग के वक्त भरे जाने वाले फार्म के जरिए मैंने आपत्तिजनक दृश्यों को काटे बैगर फि़ल्म को सेंसर सर्टिफिकेट दिए जाने पर ऐतराज जताया।
कल्याणकर के अनुसार 27 नवंबर को पीके की स्क्रीनिंग वर्ली के एनएफडीसी थियेटर में रखी गई थी। जब स्क्रीनिंग के दौरान मेरे ऐतराज को ख़ारिज कर दिया गया तो मैंने उसी दिन सेंसर बोर्ड कार्यालय जाकर सेंसर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ) श्रवण कुमार को पत्र देकर इस फि़ल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं करने और फि़ल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजे जाने की मांग की थी।
भास्कर के पास उस पत्र की कॉपी उपलब्ध है। पत्र में लिखा गया है कि फि़ल्म में हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक दृश्य है। इससे बवाल हो सकता है।
सर्टिफिकेट से मेरा नाम हटाया
कल्याणकर का आरोप है कि इस फि़ल्म की स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य होने के बावजूद इस फि़ल्म के सेंसर सर्टिफिकेट से मेरा नाम हटा दिया गया।
प्रमाणन कमेटी से किया अलग
कल्याणकर के ऐतराज जताने के बाद उनको फिल्मों के प्रमाणन से अलग कर दिया गया है। इसके लिए सीईओ की तरफ से लिखित निर्देश दिए गए हैं।
बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
इस बीच फि़ल्म पीके के खिलाफ हिंदू संगठनों का विरोध जारी है। रविवार को बजरंगदल की तरफ घाटकोपर में सिनेमा घर के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने फि़ल्म पर प्रतिबंध लगाने और आमिर खान व फि़ल्म के निर्माता विधुविनोद चोपड़ा की गिरफ़्तारी की मांग की।
बाबा रामदेव भी विरोध में
योगगुरु बाबा रामदेव भी पीके के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर उंगली उठाने वालों का बहिष्कार होना चाहिए। रविवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म पर सवाल खड़ा करना गलत है।
No comments:
Post a Comment