Sunday, 21 December 2014

'जवानों की जवानी खत्म होने तक बना लेंगे हिंदू राष्ट्र' : मोहन भागवत


'हिंदू को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद भी रा‌ष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखिया मोहन भागवत ने एक बार फिर हिंदूत्व के एजेंडे को हवा देने की कोशिश की है। शनिवार को कोलकाता में एक सम्‍मेलन में उन्होंने कहा कि हिंदू समाज जाग रहा है। हिंदू को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा है कि जो लोग हमारे (हिंदू) धर्म से भटक गए हैं, उन्होंने वापस लाया जाएगा। अगर किसी को ये पसंद नहीं है तो इसके लिए कानून बनाया जाए। 

भागवत कोलकाता में एक सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन को ‌विशाल विश्व हिंदू सम्मेलन का नाम दिया गय है। पाकिस्तान की राजन‌ीतिक हालत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पाक‌ भी कभी भारत भूमि थी। लेकिन आप देखिए वहां हिंदू को खड़ा होने के लायक भी नहीं रखा गया है। आप ही बताइए पाकिस्तान सुखी है या दुखी? 

सम्‍मेलन में बैठे युवाओं को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि यहां बैठे जवानों की जवानी खत्म होने तक हिंदू राष्ट्र का निर्माण कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment