
पाकिस्तान के शहर पेशावर में बुधवार को हुए हमले के बाद जहाँ भारत में #IndiawithPakistan ट्रेंड करता रहा वहीं पाकिस्तान में #StopIndianTerrorismInPak ट्रेंड चलाने की कोशिश हुई.
इस ट्रेंड का मतलब था कि 'पाकिस्तान में भारतीय आतंकवाद रोका जाए'.
इसके तहत जहाँ पेशावर में हुए चरमपंथी हमले के लिए कुछ लोग भारत को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं वहीं इस ट्रेंड में ऐसे लोग भी हैं जो ये ट्रेंड चलाने वालों की आलोचना कर रहे हैं.
हसन लाशारी (@lasharis21) ख़ुद को 'नया पाकिस्तान' के मक़सद में लगा व्यक्ति बताते हैं. उन्होंने लिखा है, "#IndiaWithPakistan- हम देख सकते हैं, पहले वे हमारी हत्या करते हैं और फिर इस तरह की सहानुभूति जताते हैं."
इमरान ख़ान पीटीआई नाम रखकर @imNayaPakistan ट्विटर अकाउंट से हुए ट्वीट में लिखा है, "पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा ख़तरा भारत है और हमारे कथित प्रधानमंत्री उन्हें आम तोहफ़े में देते हैं."
अब्दुल हनान (@HananPTI) ने काफ़ी पहले ट्वीट किया था, "भारत फ़र्ज़ी टीटीपी (तहरीके तालिबान पाकिस्तान) को समर्थन और पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. चलिए रॉ (भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी) को एक्सपोज़ किया जाए और #StopIndianTerrorismInPak हैशटैग का इस्तेमाल किया जाए."
सना ख़ान ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "भरोसा नहीं होता कि हम #IndiawithPakistan को ट्रेंड कर रहे हैं. रॉ का और काम ही क्या है पाकिस्तान को कमज़ोर करने के सिवाय."
पाकिस्तान वेकअप (@NewPakistan202) नाम से एक ट्विटर अकाउंट है, इसमें ख़ुद को एक पत्रकार बताने वाली महिला लिखती हैं, "सीआईए और रूस ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित कुमार को कल पेशावर में हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड के रूप में पहचाना है."
इसके अलावा अहमद क़ुरैशी (@AQpk) ट्वीट करते हैं, "भारत की ओर से संवेदना के जो बयान आ रहे हैं वो ठीक हैं पर काफ़ी नहीं हैं. भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी सीधे तौर पर अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान विरोधी आतंकवाद को समर्थन दे रही हैं."
No comments:
Post a Comment