![]() |
आजादी के बाद पहली बार किसी भारतीय ठिकानेदार का पाकिस्तान में हुआ टीका। और सगाई के दौरान जयपुर की बेटी पद्मिनी राठौड़ की तस्वीर
जयपुर के कानोता ठिकाने की बेटी का टीका और लग्न पाकिस्तान के अमरकोट में दिया गया। सरहद पार राजस्थानी रंग बिखरे तो हर कोई रोमांचित हो गया। कानोता ठिकाने के ठाकुर मानसिंह ने बताया कि लग्न समारोह में 20 हजार मेहमान शामिल हुए, जिनमें पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ भी थे।
|
भारत-पाक सरहद पर अक्सर गरजती तोपों और बंदूकों के बीच एक अवसर ऐसा भी आने वाला है जब अमन चैन की ख्वाहिश रखने वाले लोग जयपुर में शहनाई की धुन सुनेंगे। ये अवसर होगा कानोता ठिकाने की बेटी पद्मिनी राठौड़ और अमरकोट के कुंवर करनी सिंह सोडा की शादी का। उनकी शादी 20 फरवरी को जयपुर में नारायण निवास में होगी।
बदला राजस्थान के लोगों का नजरिया
पाकिस्तान में हुए टीका प्रोसेस में 1 किलोमीटर की वॉक हुई, जिसमें 121 थाल सजाए गए थे। ग्रूम कुंवर करनी सिंह को रथ में बिठाया गया। जयपुर और अन्य ठिकानों के 30 से ज्यादा मेहमान टीका और लग्न देने गए हुए हैं। वहां गए मेहमानों ने अपने अनुभव सोशल मीडिया में शेयर किए। कानोता ठिकाने के स्टाफ ने बताया कि पाकिस्तान के लिए जो हमारा नजरिया था, वह यहां आकर बदल गया। यहां स्टाफ को भी रॉयल ट्रीटमेंट दिया गया। कानोता के फैमिली मेंबर्स भी काफी उत्साहित थे।
आजादी के बाद पहली बार ऐसा मौका
करनी सिंह राणा हमीर सिंह सोड़ा (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य) के बेटे है। इसमें अहम पहलू यह है कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब यहां से लग्न और टीका पाकिस्तान गया है। ठाकुर मान सिंह और पद्मिनी के अनुसार पिछले 67 वर्षों में पाकिस्तान और भारत के ठिकानेदारों के बीच संबंध तो हुए, लेकिन कभी टीका पाकिस्तान नहीं गया। आजादी के बाद पहला मौका है, जब टीका और लग्न पाकिस्तान में दिया जा रहा है। इससे पहले रोका सेरेमनी जून में नारायण निवास में हुई थी।
खास होगी तैयारी
रॉयल वेडिंग के लिए मशहूर जयपुर में इस शादी को लेकर अभी से खास तैयारियां शुरू हो गई है। हैरिटेज होटल्स और रॉयल कुजिन के सिलेक्शन को लेकर ठिकानेदार वेडिंग प्लानर्स से मदद ले रहे है।
15 हजार मेहमान टीके में होंगे शामिल
राणा हमीर सिंह सोडा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से संबंध रखते हैं। वहीं, स्वर्गीय राणा चंद्र सिंह मिनिस्टर रहे थे। यह परिवार पिछले 80 सालों से पाकिस्तान की राजनीति में दखल रखता है। यही कारण है कि 7 दिसंबर को अमरकोट में जयपुर की फैमिली की ओर से दिए जाने वाले टीके में पाकिस्तान से 10 से 15 हजार मेहमान शामिल होंगे। इसके लिए 30 मेहमान जयपुर से पाकिस्तान पहुंच चुके हैं। इनमें बड़े ठिकानों के मेहमान शामिल होंगे।
ठिकानेदार- ठिकानेदार का अर्थ किसी ठिकाने या जागीर का स्वामी होता है।
No comments:
Post a Comment