Saturday, 20 December 2014

पेशावर हमले से नाराज आर्मी चीफ ने पीएम से कहा, 3000 आतंकियों को दें तुरंत फांसी

फाइल फोटो: पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ और पीएम नवाज शरीफ (बाएं से दाएं)
पाक आर्मी चीफ राहिल शरीफ और पीएम नवाज शरीफ

इस्लामाबाद: पेशावर में तालिबानी आतंकियों द्वारा 132 बच्चों समेत 145 को मौत के घाट उतारे जाने की घटना के बाद पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ ने पीएम नवाज शरीफ को कहा है कि देश की जेलों में बंद 3 हजार से ज्यादा आतंकियों को 48 घंटे के अंदर फांसी दे दी जाए। राहिल शरीफ ने ट्वीट करके कहा, ''मैंने पीएम नवाज शरीफ से सभी आतंकियों को फांसी देने को कहा है। 3 हजार से ज्यादा आतंकियों को अगले 48 घंटे में फांसी दे देनी चाहिए।'' राहिल शरीफ ने गुरुवार को 6 आतंकियों को फांसी पर चढ़ाने के डेथ वॉरंट पर हस्ताक्षर किए।

तालिबान को दी कड़ी चेतावनी 

जनरल शरीफ ने टि्वटर पर ही आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ने का एलान किया था। उन्होंने लिखा था, ''बहुत हो चुका। अब उन लोगों के खिलाफ एक्शन होना चाहिए, जो आतंकियों के पक्ष में बोलते हैं।'' जब पाकिस्तानी सेना पेशावर के स्कूल में आतंकियों से मोर्चा ले रही थी, जनरल शरीफ ने टि्वटर पर ही जानकारी दी कि खैबर पख्तूनवा प्रांत में आतंकियों के गढ़ पर जबर्दस्त हवाई हमला किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घंटे भर के अंदर 10 हवाई हमले किए गए। एक अन्य ट्वीट में जनरल ने तालिबान से कहा, "तहरीक-ए-तालिबान के लिए संदेश। तुमने हमारे बच्चों को मारा है। अब तुम इसके लिए खामियाजा भुगतोगे। नन्हे फरिश्तों के हर खून की बूंद की कीमत तुम्हें चुकानी होगी। यह मेरा वादा है।"


नवाज शरीफ ने भी किया ट्वीट 

तालिबान के खिलाफ पीएम नवाज शरीफ ने भी ट्वीट किया। पीएम ने लिखा, ''तालिबान, पाकिस्तानी आर्मी तुम तक पहुंचेगी और तुम्हें तबाह कर देगी। लेकिन वे तुम्हारी औरतों और बच्चों को निशाना नहीं बनाएगी। वे तुम्हारी तरह कायर नहीं है।'' शरीफ ने पाकिस्तानी जनता से सेना को समर्थन देने की अपील भी की।
 
तालिबान के प्रति रुख में बदलाव 

बताया जा रहा है कि कभी भारत के खिलाफ जंग के लिए तालिबान को रणनीतिक ताकत मानने वाले पाकिस्तान के रुख में अब थोड़ा बदलाव आया है। जनरल शरीफ तालिबान के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान के अधिकारियों से मुलाकात करके वहां के सीमावर्ती इलाकों में छिपे तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्लाह को पकड़ने में मदद करने को कहा है। ऐसा न होने पर उन्होंने खुद एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है। वहीं, पाकिस्तानी पीएम कह चुके हैं कि अच्छा या बुरा तालिबान जैसा कुछ नहीं होता। हालांकि, गुरुवार को ही मुंबई हमलों के आरोपी लश्कर कमांडर जकी उर रहमान लखवी को पाकिस्तान की एक एंटी टेररिस्ट कोर्ट ने जमानत दे दी। लखवी भी हाफिज सईद की तरह मुंबई 6 साल पहले मुंबई पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड रहा है। 

No comments:

Post a Comment