Wednesday, 17 December 2014

पढ़िए पाकिस्तान में हमले पर क्या बोले नरेंद्र मोदी

पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल में हुए आतंकी हमले में अब तक 133 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार लगभग 500 बच्चे अब भी वहां फंसे हुए हैं जिन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है। सेना ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। 

इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा हृदय उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने करीबियों को आज खोया है। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। 

नरेंद्र मोदी ने इस घटना को कायराना हरकत बताते हुए ट्वीट किया कि बेहद नृशंस घटना है। 

नरेंद्र मोदी ने क्या कहा

My heart goes out to everyone who lost their loved ones today. We share their pain & offer our deepest condolences.

It is a senseless act of unspeakable brutality that has claimed lives of the most innocent of human beings - young children in their school.

Strongly condemn the cowardly terrorist attack at a school in Peshawar.

No comments:

Post a Comment