Sunday, 14 December 2014

100 रुपए लेकर बनाए जा रहे आधार कार्ड


100 रुपए लेकर बनाए जा रहे आधार कार्ड

पुन्हाना  (योगेश): प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारी आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से 50 से लेकर 100 रुपए वसूल रहे हैं। ऐसा किसी एक जगह नहीं बल्कि जिस गांव में भी कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है वहीं से ये शिकायतें आ रही हैं। यदि किसी व्यक्ति ने उनकी शिकायत करने की कोशिश की तो उन लोगों के आधार कार्ड बनना तो दूर उन्हें फार्म तक नहीं दिए जाते। प्रशासन की बार-बार सख्त निर्देशों के बाद भी आधार कार्ड बनाने वाले लोगों ने इस काम को कमाई का धंधा बना लिया है।

इतना ही नहीं जब इन्हें पता चलता है की किसी ने उनकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से कर दी है तो ये लोग जल्दी से अपना सामान समेट कर बाद में आकर करने की बात कहकर रफूचक्कर हो जाते हैं। खंड के गांव सिरौली निवासी फारूख, अल्लाबख्श, रफीक, आजाद, सद्दीक, तैयब, रूजदार, सहित गांव के काफी लोगों ने बताया कि शनिवार को गांव में आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा था। कार्ड बनाने वाले लोग फार्म को 10 रुपए से लेकर 20 रुपए में बेच रहे थे। 

आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों की कुछ ही देर में भीड़ लगी तो इन लोगों ने कार्ड बनवाने के एवज में महिलाओं से 50 रुपए व पुरुषों से 70 रुपए तक वसूलने शुरू कर दिए। इन कर्मचारियों ने यहा तक कह डाला कि ने उन्हें प्रशासन से ही रुपए लेने की अनुमति मिली हुई है। लेकिन जब गांव के ही कुछ जागरूक लोगों ने फिरोजपुर झिरका के एसडीएम डीआर कैरो से बात की तो उन्होंने पुलिस को सूचना देने की बात कही। लेकिन जब गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस द्वारा कुछ ही देर में पहुंचने की बात कही गई।

लेकिन किसी तरह पुलिस के आने की बात आधार कार्ड बनाने वालों तक पहुंच गई। और कुछ ही देर में आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति अपना सामान समेट कर रफूचक्कर हो गए। ऐसा सिरौली गांव में ही नहीं हो बल्कि पुन्हाना के जिस भी गांव में आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं वंहा से पैसे लेकर कार्ड बनाने की शिकायतें बार-बार आ रही हैं। शुक्रवार को पुन्हाना की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में लोगों ने प्रति व्यक्ति 100 रुपए देकर आधार कार्ड बनवाए।

No comments:

Post a Comment