
बेरुत : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने जॉर्डन के पायलट को उसका विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बंधक बना लिया था। पायलट का विमान पिछले सप्ताह उत्तरी सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अब आईएस ने क्रूरता की नई हदें पार करते हुए इस बार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर के यूजर्स से जॉर्डन के बंधक बनाए गए पायलट की हत्या करने के तरीकों पर लोगों से सुझाव मांगे हैं।
गौर हो कि इराक और सीरिया में आतंक मचाने वाले इस संगठन ने सोशल मीडिया के जरिये भी दुनिया में अपने आतंक की धमक देनी शुरू कर दी है। उसके समर्थकों ने अरबी भाषा में लिखे गए एक पोस्ट को हजारों बार दोबारा टि्वट किया है जिसमें लिखा गया है, जॉर्डन के पायलट को मारने के तरीके पर अपना सुझाव दें। इस पोस्ट के बाद आईएस के कई समर्थकों ने मोआज के नाम से जाने जाने वाले पायलट फ र्स्ट लेफ्टिनेंट मुआथ अल खासेसबेह को मारने के तरीके बताते हुए बड़ी ही वीभत्स तस्वीरें और कई सुझाव पोस्ट किए हैं।
जॉर्डन के इस पायलट को आईएस ने गत 24 दिसंबर को बंधक बनाया था। पायलट का विमान सीरिया के रक्का प्रांत में गिरा था, जो आईएस के कब्जे वाले इलाकों की राजधानी मानी जाती है। आईएस ने इस विमान को मार गिराने का दावा किया है, लेकिन अमरीका ने उसके इस दावे को खारिज किया है। आईएस ने साथ ही पायलट के एक साक्षात्कार को अपनी मासिक अंग्रेजी भाषा की पत्रिका में प्रकाशित किया है। इसमें उससे पूछा गया है कि तुम्हें पता है कि आईएस तुम्हारे साथ क्या करेगा और वह इसका जवाब देता है कि हां, वह मुझे मार देगा। पायलट ने बताया कि उसका एफ 16 विमान किसी मिसाइल से टकराकर गिरा है। उसने साथ ही वायु सेना के अड्डे पर बिताई अपनी जिंदगी के कुछ पलों को भी बताया है।
उसने बताया कि वहां वह अमरीकी सैनिकों के साथ खाना खाता था। जॉर्डन ने अभी इस साक्षात्कार के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। आईएस ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के किसी पायलट को बंधक बनाया है।
गौर हो कि इस्लामिक स्टेट समूह ने जॉर्डन के उस पायलट का एक साक्षात्कार प्रकाशित किया है जिसका विमान पिछले सप्ताह उत्तरी सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सितंबर के महीने में आईएस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन द्वारा हवाई अभियान शुरू किये जाने के बाद से जार्डन का 26 वर्षीय पायलट चरमपंथियों के हाथ आने वाला पहला विदेशी सैन्य पायलट है।
No comments:
Post a Comment