पटना के एक युवक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक ई-मेल भेजकर नौकरी देने का प्रस्ताव दिया है। ई-मेल को लेकर पटना के एक थाने में केस दर्ज कर ली गई है और पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सुल्तानगंज थाना इलाके के टेकारी रोड निवासी और इस्लामी संगठन जमात-ए-इस्लामी नेता रिजवान अहमद के मेल आईडी पर 6 दिसंबर को एक मेल आया था, जिसमें उन्हें कहा गया है कि आईएसआई में बहाली के लिए उन्हें चुन लिया गया है। मेल में लिखा है, ''हमारे संगठन में भर्ती के लिए आपका चयन किया गया है। अपनी उम्मीदवारी के लिए अंतिम नियुक्ति से पहले यह अस्थाई है। आपको चयन के बारे में हमारी सभी शर्तों को पूरा करना चाहिए। यह एक गोपनीय मेल है। इसे कहीं दूसरी जगह फारवर्ड न करें।''
यह मेल रिजवान ने 9 दिसंबर को देखा था। पटना के एसपी शिवदीप ने सोमवार को बताया कि इस मामले की एफआईआर सुल्तानगंज थाना में दर्ज कर ली गई है। आने वाले मेल के आईपी अड्रेस से इसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह मेल पाकिस्तान से आया है, तो मामला गंभीर है।
वहीं रिजवान का कहना है कि हो सकता है कि किसी शरारती तत्व ने उन्हें परेशान करने के लिए या जमात-ए-इस्लामी संगठन को बदनाम करने के लिए एक साजिश के तहत ऐसा किया हो। उन्होंने पुलिस से पूरी जांच करने की गुहार लगाई है। रिजवान पटना में किराए के एक मकान में रहता है। उसका घर अररिया जिले के एक गांव में है।
पुलिस के मुताबिक, सुल्तानगंज थाना इलाके के टेकारी रोड निवासी और इस्लामी संगठन जमात-ए-इस्लामी नेता रिजवान अहमद के मेल आईडी पर 6 दिसंबर को एक मेल आया था, जिसमें उन्हें कहा गया है कि आईएसआई में बहाली के लिए उन्हें चुन लिया गया है। मेल में लिखा है, ''हमारे संगठन में भर्ती के लिए आपका चयन किया गया है। अपनी उम्मीदवारी के लिए अंतिम नियुक्ति से पहले यह अस्थाई है। आपको चयन के बारे में हमारी सभी शर्तों को पूरा करना चाहिए। यह एक गोपनीय मेल है। इसे कहीं दूसरी जगह फारवर्ड न करें।''
यह मेल रिजवान ने 9 दिसंबर को देखा था। पटना के एसपी शिवदीप ने सोमवार को बताया कि इस मामले की एफआईआर सुल्तानगंज थाना में दर्ज कर ली गई है। आने वाले मेल के आईपी अड्रेस से इसकी सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर यह मेल पाकिस्तान से आया है, तो मामला गंभीर है।
वहीं रिजवान का कहना है कि हो सकता है कि किसी शरारती तत्व ने उन्हें परेशान करने के लिए या जमात-ए-इस्लामी संगठन को बदनाम करने के लिए एक साजिश के तहत ऐसा किया हो। उन्होंने पुलिस से पूरी जांच करने की गुहार लगाई है। रिजवान पटना में किराए के एक मकान में रहता है। उसका घर अररिया जिले के एक गांव में है।
No comments:
Post a Comment