हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता श्री. नीलेश सिंगबाळ एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषदके श्री. विक्रम भावे ने १३.१०.२०१४ को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथजीसे गोरखपुरमें भेंट की । अपनी मुंबई यात्राके समय हिन्दुत्ववादी अधिवक्ताआेंका मार्गदर्शन करनेका उन्होंने आश्वासन दिया । श्री. विक्रम भावे ने बताया कि कांग्रेसके शासनकालमें जो केन्द्रीय चलचित्र निरीक्षण मण्डल (सेन्सर बोर्ड) था, वह आज भी है । यह मण्डल लगातार हिन्दूविरोधी फिल्मोंको अनुमति दे देता है । इस सन्दर्भमें दो बार सम्बन्धित सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालयको निवेदन देनेपर भी उसमें परिवर्तन नहीं किया गया है ।
इसके साथ ही कट्टरपन्थी जाकिर नाईकके पीस टीवी चैनलपर भारतमें प्रतिबन्ध होते हुए भी, आज भी उसका प्रसारण हो रहा है । यह सब सुननेपर योगी आदित्यनाथजीने इसे लिखित स्वरूपमें देनेके लिए कहा और आश्वासन दिया कि मैं स्वयं इस सन्दर्भमें प्रयत्न करूंगा । मालेगांव बमविस्फोटके पीछेका अदृश्य हाथ, लव जिहाद नामक ग्रन्थ, सनातन पंचांग २०१५, अक्टूबरका मासिक सनातन प्रभात, अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशनकी दृश्यश्रव्य-चक्रिका आदि उन्हें भेंटस्वरूप देनेके साथ ही सनातनके गोवा तथा पनवेल, महाराष्ट्रके आश्रमोंमें सदिच्छा भेंट देनेका आमन्त्रण भी दिया । साध्वी प्रज्ञा सिंहके सन्दर्भमें चर्चा करनेपर उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिभूति अवश्य मिलेगी ।
No comments:
Post a Comment