Thursday, 4 December 2014

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुरको प्रतिभूति अवश्य मिलेगी ! - गोरक्षपीठाधीश्‍वर योगी आदित्यनाथ, सांसद गोरखपुर

हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता श्री. नीलेश सिंगबाळ (बाएं)
योगी आदित्यनाथजीको सनातनके ग्रन्थ दिखाते हुए

 हिन्दू जनजागृति समितिके कार्यकर्ता श्री. नीलेश सिंगबाळ एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषदके श्री. विक्रम भावे ने १३.१०.२०१४ को गोरक्षपीठाधीश्‍वर योगी आदित्यनाथजीसे गोरखपुरमें भेंट की । अपनी मुंबई यात्राके समय हिन्दुत्ववादी अधिवक्ताआेंका मार्गदर्शन करनेका उन्होंने आश्‍वासन दिया । श्री. विक्रम भावे ने बताया कि कांग्रेसके शासनकालमें जो केन्द्रीय चलचित्र निरीक्षण मण्डल (सेन्सर बोर्ड) था, वह आज भी है । यह मण्डल लगातार हिन्दूविरोधी फिल्मोंको अनुमति दे देता है । इस सन्दर्भमें दो बार सम्बन्धित सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालयको निवेदन देनेपर भी उसमें परिवर्तन नहीं किया गया है ।
इसके साथ ही कट्टरपन्थी जाकिर नाईकके पीस टीवी चैनलपर भारतमें प्रतिबन्ध होते हुए भी, आज भी उसका प्रसारण हो रहा है । यह सब सुननेपर योगी आदित्यनाथजीने इसे लिखित स्वरूपमें देनेके लिए कहा और आश्‍वासन दिया कि मैं स्वयं इस सन्दर्भमें प्रयत्न करूंगा । मालेगांव बमविस्फोटके पीछेका अदृश्य हाथ, लव जिहाद नामक ग्रन्थ, सनातन पंचांग २०१५, अक्टूबरका मासिक सनातन प्रभात, अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशनकी दृश्यश्रव्य-चक्रिका आदि उन्हें भेंटस्वरूप देनेके साथ ही सनातनके गोवा तथा पनवेल, महाराष्ट्रके आश्रमोंमें सदिच्छा भेंट देनेका आमन्त्रण भी दिया । साध्वी प्रज्ञा सिंहके सन्दर्भमें चर्चा करनेपर उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिभूति अवश्य मिलेगी ।

No comments:

Post a Comment