Sunday, 7 December 2014

गोलियों की आवाज पर पत्नी से बोला पटाखे हैं, शाम को आई शहादत की खबर


गोलियों की आवाज पर पत्नी से बोला पटाखे हैं, शाम को आई शहादत की खबर


गोलियों की आवाज पर पत्नी से बोला पटाखे हैं, शाम को आई शहादत की खबर

धारीवालआतंकी हमले में धारीवाल के गांव अवान का मनप्रीत सिंह भी शहीद हुआ है। मनप्रीत सेना में गनर था। पांच साल पहले रणजीत कौर से शादी हुई थी। तीन साल का बेटा अरमानप्रीत सिंह है। शहीद के भाई भूपिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें मनप्रीत ने फोन पर दो दिसंबर को अगले हफ्ते छुट्टी पर आने के बारे बताया था।  
मनप्रीत का घर फौजियों के डेरे के नाम से पूरे इलाके में जाना जाता है। उसके दो बड़े भाई भूपिंदर सिंह और गुरजिंदर सिंह भी सेना में हैं। दो चचेरे भाई भी फौजी हैं। चाचा सुखदेव सिंह सेना से रिटायर हैं।  भाई भूपिंदर सिंह ने बताया, उन्हें भाई के शहीद होने पर फख्र है। पत्नी रणजीत कौर ने बताया कि अभी एक दिन पहले ही उनकी पति से फोन पर बात हुई थी। इस दौरान पीछे से गोली चलने की आवाज आ रही थी। पूछने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, यहां तो अक्सर पटाखे छूटते रहते हैं। घबराने वाली बात नहीं है। शुक्रवार शाम शहादत की खबर आ गई। शहीद के तीन साल के बेटे अरमानप्रीत से पिता के बारे पूछा तो  तोतली जुबान में बोला, वह ड्यूटी पर गए हैं। वहां से मेरे लिए एरोप्लेन लेकर आएंगे।  वह भी पापा जैसा सैनिक बनेगा और दुश्मनों को मारेगा। सेना में भर्ती होकर आतंकियों को मार गिराएगा। 

No comments:

Post a Comment