Sunday, 7 December 2014

कश्मीर में आतंकियों ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की: PM मोदी


कश्मीर में आतंकियों ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले की कोशिश की: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमलों की शनिवार को निंदा करते हुए इन्हें भारतीय लोकतंत्र पर हमले का ‘निर्लज्ज’ प्रयास करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए देश की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सेनाकर्मियों को सलाम किया और कहा कि देश उन्हें कभी नहीं भूलेगा।
मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘आतंकवादियों ने भारत के लोकतंत्र पर हमले का निर्लज्ज प्रयास किया । लेकिन बहादुर जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दे दी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं झारखंड के बहादुर पुत्र संकल्प कुमार शुक्ला और प्राणों की आहुति देने वाले अन्य बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । राज्य में भावी पीढ़ियां संकल्प कुमार शुक्ला की शहादत को याद रखेंगी।’
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में मोहरा सैन्य शिविर पर छह आतंकवादियों के समूह द्वारा किए गए हमले में पंजाब रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार समेत आठ जवान और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे । माना जाता है कि यह हमला सीमा पार से हुआ।
आतंकवादियों के कल के हमले से मात्र तीन दिन पहले मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी। राज्य में पहले चरण में भी रिकार्ड मतदान हुआ था।
हमले और सुरक्षा बलों के साथ आतंकवादियों की गोलीबारी में 21 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैय्यबा का एक शीर्ष कमांडर और सात आतंकवादी भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment