अभी तक अल बगदादी बेगुनाहों की लाशें बिछा रहा था और इराक से लेकर सीरिया तक हैवानियत का खेल खेल रहा था। लेकिन अब इससे भी एक कदम आगे बढ़ाते हुए बगदादी अपने हरम में कैद यजीदी समुदाय की लड़कियों का जबरन खून निकलवा रहा है।
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी के प्लान ब्लड का सनसनीखेज खुलासा एक पीड़ित लड़की ने किया। पीड़ित लड़की के मुताबिक बगदादी बंधक लड़कियों का जबरन खून निकला रहा है। इस काम के लिए बकायदा विदेशों से दर्जनभर से ज्यादा डॉक्टरों की टीम बुला रखी है।
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी के प्लान ब्लड का सनसनीखेज खुलासा एक पीड़ित लड़की ने किया। पीड़ित लड़की के मुताबिक बगदादी बंधक लड़कियों का जबरन खून निकला रहा है। इस काम के लिए बकायदा विदेशों से दर्जनभर से ज्यादा डॉक्टरों की टीम बुला रखी है।
लड़की ने बताया, ‘ISIS आतंकियों ने मेरे पति की हत्या कर दी और फिर मुझे अपने साथ ले गए। मैं करीब 15 दिनों तक आतंकियों के चुंगल में कैद रही। रात को आतंकी मेरे साथ बलात्कार करते और दिन में हथियार की नोक पर मेरे शरीर से खून निकाला जाता। ऐसा सिर्फ मेरे साथ नहीं हो रहा था बल्कि वहां मौजूद सैकडों दूसरी लड़कियों और छोटी-छोटी मासूमों का भी जबरन खून निकलवा रहे थे आतंकी। उसने बताया कि हमारे साथ जानवरों से बदतर सलूक किया जाता था। कई दिनों तक भूखे-प्यारे रखा जाता था। आतंकी कहते थे कि तुम लोग मर जाओ हमें कोई फर्क नहीं पडेगा, लेकिन तुम लोगों के खून से हमारे जख्मी साथियों की जिंदगी तो बच जाएगी।
बगदादी इन लड़कियों के खून से जख्मी आतंकियों का इलाज करवा रहा है। खबरों के मुताबिक अमेरिका के हवाई हमले में अभी तक करीब 700 से ज्यादा आतंकी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। इलाज के दौरान इन आतंकियों की जान बचाने के लिए बगदादी को खून की जरूरत पड़ रही है ऐसे में जख्मी आतंकियों के लिए ही बगदादी अब लड़कियों का जबरन खून निकलवा रहा है।
No comments:
Post a Comment