झारखंड की राजधानी रांची में शादी कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का एक और मामला सामने आया है. जया नाम की महिला ने अपने पति दानिश के खिलाफ रांची पुलिस में केस दर्ज करवाया है. दोनों का साल भर पहले ही प्रेम विवाह हुआ था.

आपको बता दें छह महीने पहले रांची की निशानेबाज तारा शाहदेव ने भी अपने पति के खिलाफ ऐसा ही मामला दर्ज करवाया था, जिसकी जांच जारी है.
पीड़ित महिला जया भंडारी ने कहा कि पहले मंदिर में शादी, फिर निकाह, नाम भी जोया अनवर कर दिया, ये सब होगा...पहले नहीं पता था.
ये दास्तान जया भंडारी की है, जिन्होंने रांची के महिला थाने में अपने पति दानिश अनवर के खिलाफ मारपीट और जबरन धर्मपरिवर्तन का केस दर्ज करवाया. तलाकशुदा जया ने दानिश से साल भर पहले ही प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि दानिश से शादी के चार महीने बाद ही ससुराल वालों ने जया से जोर-जबर्दस्ती और मारपीट शुरू कर दी.
पीड़ित महिला जया भंडारी ने आरोप लगाया कि मारते पीटते थे, इंजेक्शन लगाते थे. नेकेड करके ठंडे पानी से नहलाकर कूलर के सामने फेंका. इसके बाद मेरे चाचा आकर यहां से ले गए.
जया पर हो रहे जुल्म की कहानी जया की बेटी के जरिये उसके घरवालों तक पहुंची. जो उसके पहले पति की संतान है. जया भंडारी ने कहा कि बेटी ने मेरे चाचा को फोन कर बताया, जिसके बाद वे आकर हमें साथ ले गये.
रांची पुलिस के मुताबिक मारपीट का मामला तो दिख रहा है, वहीं जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के आरोपों की जांच जारी है.
रांची में शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन का ये दूसरा मामला सामने आया है. छह महीने पहले ही महिला निशानेबाज तारा शाहदेव ने अपने पति के खिलाफ ऐसा ही केस दर्ज करवाया था, जिसकी जांच अभी जारी है.
No comments:
Post a Comment