
अहमदाबाद. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है, ‘भारत हिंदू देश है। अगर हिंदू समाज खतरे में आएगा तो देश भी खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए देश के लिए हिंदू समाज को अपनी जवाबदेही तय करनी होगी। हिंदुओं को एकजुट होना होगा।’ भागवत अहमदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चार दिनी कार्यशाला के आखिरी दिन संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘ये देश परंपरा से हिंदू देश है। देश के भले-बुरे का जिम्मेदार हिंदू है। लेकिन अगर हम तैयार हैं तो हमें कोई रोक नहीं सकता। समाज को सरकार भरोसे नहीं रहना चाहिए। सरकार सब कुछ नहीं कर सकती। अगर हिंदू एक हो जाएं तो देश की तरक्की पक्की है। दुनिया भी भारत की तरक्की चाहती है।’ उन्होंने कहा, ‘विविधता में एकता हमारी पहचान है। लेकिन कट्टरता की वजह से आतंकवाद बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment