Thursday, 8 January 2015

बसपा नेता याकूब बोले, पेरिस के हमलावरों को दूंगा 51 करोड़

डेनिस कार्टूनिस्ट पर 51 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर चर्चा में आए यूपी के पूर्व मंत्री और बसपा नेता याकूब कुरैशी का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा था। याकूब ने कहा कि धर्म और पैगंबर की शान से छेड़छाड़ करना किसी भी सूरत में माफी के काबिल नहीं है।

उन्होंने कहा कि फ्रांस की राजधानी पेरिस की पत्रिका लगातार धर्म के साथ छेड़छाड़ कर रही थी। इसीलिए उनके साथ ऐसा सुलूक हुआ है। उन्होंने यह भी ऐलान किया है कि पेरिस में हमला करने वाले अगर दावा करेंगे तो उन्हें 51 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।

डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के कार्टून बनाने और पत्रिका में छपने के बाद जली कोठी चौराहे पर याकूब कुरैशी ने वर्ष 2006 में घोषणा की थी कि उस कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ का इनाम दिया जाएगा। याकूब के इस बयान से उस समय हलचल मच गई थी। इसके बाद कई संगठनों ने उनके बयान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कोर्ट में परिवाद भी दर्ज कराए थे।

No comments:

Post a Comment