Tuesday, 13 January 2015

भारत से 2,000 गाय भूटान ले जाएंगे भूटान के पीएम शेरिंग तोग्बे


अमूट प्लांट में भूटान पीएम

भूटान के पीएम शेरिंग तोग्बे ने कहा है कि वह डेरी उद्योग विकसित करने के लिए भारत से 2 हजार गायों को अपने देश ले जाएंगे। नौ दिनों के भारत दौरे पर आए तोग्बे मंगलवार को आणंद में अमूल डेरी के बटर प्लांट में पहुंचे थे। वह अपने देश के 19 सदस्यीय दल के साथ यहां पहुंचे। 

तोग्बे का कहना था, 'मैंने बचपन से अमूल के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया है। मैंने इस खूबसूरत शहर- आणंद के बारे में भी सुना था। यहां पहुंचकर मैं सरदार पटेल और डॉ. वर्गीज कुरियन को नमन करके खुश हूं।' 

तोग्बे के साथ उनकी पत्नी ताशी डोमा और बेटी गेलेक यांगजोम भी थीं। तोग्बे ने इस दौरान कहा, 'मैं भी किसान परिवार से आता हूं। मेरे घर में आज भी गायें पलती हैं और मैं दूध का महत्व जानता हूं। दूध पीकर ही मेरी बेटी 15 साल की उम्र में ही काफी लंबी हो गई है।' 

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि भूटान के पीएम ने अपने प्रॉजेक्ट में हमसे मदद मांगी है और हमने उन्हें इसका भरोसा दिया है। 

No comments:

Post a Comment