
भूटान के पीएम शेरिंग तोग्बे ने कहा है कि वह डेरी उद्योग विकसित करने के लिए भारत से 2 हजार गायों को अपने देश ले जाएंगे। नौ दिनों के भारत दौरे पर आए तोग्बे मंगलवार को आणंद में अमूल डेरी के बटर प्लांट में पहुंचे थे। वह अपने देश के 19 सदस्यीय दल के साथ यहां पहुंचे।
तोग्बे का कहना था, 'मैंने बचपन से अमूल के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया है। मैंने इस खूबसूरत शहर- आणंद के बारे में भी सुना था। यहां पहुंचकर मैं सरदार पटेल और डॉ. वर्गीज कुरियन को नमन करके खुश हूं।'
तोग्बे के साथ उनकी पत्नी ताशी डोमा और बेटी गेलेक यांगजोम भी थीं। तोग्बे ने इस दौरान कहा, 'मैं भी किसान परिवार से आता हूं। मेरे घर में आज भी गायें पलती हैं और मैं दूध का महत्व जानता हूं। दूध पीकर ही मेरी बेटी 15 साल की उम्र में ही काफी लंबी हो गई है।'
No comments:
Post a Comment