Friday, 23 January 2015

“अगर सच्चा प्यार किया है तो हिंदू धर्म अपनाएं खान” - हिंदू महासभा

 ‘लव जेहाद’ जैसे मुद्दों को लेकर चल रही बहस के बीच हिंदू महासभा ने बॉलिबुड के खानों पर हमला करते हुए उन्हें चुनौती दी है।
महासभा ने आमिर खान और सैफ अली खान को चुनौती दी है कि अगर ये खान अपनी पत्नियों से सच्चा प्यार करते हैं तो हिंदू धर्म अपना लें। तब पता चलेगा कि खान अपनी बीवियों से सच्चा प्यार करते हैं, नहीं तो ये भी लव जेहाद का हिस्सा का माना जाएगा।
खबर के अनुसार हिंदू महासभा ने कहा कि वह इन खानों के लिए ‘घरवापसी’ का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयार है।  हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव और ‘हिंदू सभा वार्ता’ के संपादक मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि ‘लव जेहाद’ हिंदू विरोधी साजिश है। इसमें अनपढ़ मुस्लिम से लेकर पढ़े-लिखे मुस्लिम तक शामिल हैं।
मुन्ना कुमार ने आगे कहा कि शर्मिला टैगोर, करीना कपूर, रीना दत्त, किरण राव को प्रेमजाल में फंसाकर इस्लाम अपनाने को मजबूर किया गया।  जब हिंदू लड़की मुस्लिम युवक से शादी करती है तो उसे इस्लाम धर्म का पालन करना पड़ता है और उसके बच्चे मुस्लिम ही होते हैं।
गौरतलब है कि हिंदू महासभा के मुखपत्र में करीना कपूर की उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें करीना का आधा चेहरा बुरके से ढका है और आधा चेहरा दिख रहा है। इस तस्वीर के ऊपर लवजिहाद लिखा है।

No comments:

Post a Comment