Tuesday, 6 January 2015

हिंदुस्तान में पैदा होने वाला हर बच्चा हिंदू है : गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सदर सांसद आदित्यनाथ


कहा, विद्वेष और पूर्वाग्रह से कार्य नहीं करती भाजपा

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं सदर सांसद आदित्यनाथ ने हिंदुत्व और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला। कहा कि ओवैसी चाहे जो कहें पर यह जान लें कि हिंदुस्तान में पैदा होने वाला हर बच्चा हिंदू है।

वाड्रा के मामले में जो कुछ हो रहा है वह प्रक्रिया कांग्रेस के शासनकाल से ही चल रही है। भाजपा विद्वेष और पूर्वाग्रह में कार्य नहीं करती।

गोरखनाथ मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सदर सांसद ने कहा कि आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं कि हर बच्चा जन्म से मुस्लिम पैदा होता है। उसके बाद अपने परिवार की मर्जी से दूसरे धर्म में चला जाता है।

असल मायने में घर वापसी मुस्लिमों की होती है। उन्होंने कहा कि ओवैसी पहले कोई बयान देते हैं और बाद में माफी मांग लेते हैं, पर यह सच्चाई जान लें कि हिंदुस्तान में पैदा होने वाला हर बच्चा हिंदू और भारतीय होता है।
वहीं उन्होंने कहा क‌ि औवशी की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वो हमेशा भावनाएं भड़काने का काम ही करते हैं। दूसरी फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा पर कहा कि वे रावण को राम से महान बताते हैं। लगता है मां-बाप ने गलती से उनका नाम राम गोपाल रख दिया उनका नाम तो रावण या कंस होना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं कि राबर्ट वाड्रा के साथ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। भाजपा विद्वेष और पूर्वाग्रह से कोई कार्य नहीं करती।

कानून का उल्लंघन कर गलत तरीके से जिन लोगों ने संपत्ति अर्जित की है उन पर कार्रवाई स्वाभाविक है। राबर्ट वाड्रा के मामले में पहले से जांच चल रही है। कांग्रेस शासन काल में ही प्रशासनिक अफसरों ने जांच रिपोर्ट दी थी।

No comments:

Post a Comment