
पाकिस्तान से साथ लगती सीमा पर पोरबंदर के नजदीक एक पाकिस्तानी नौका ने खुद को धमाके से उड़ा लिया। धमाका होने से पहले भारतीय कोस्टगार्ड ने इस नौका का करीब एक घंटे तक पीछा किया था। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक यह नौका पाकिस्तान के कराची से आई थी।
गुजरात तट से करीब 350 नॉटिकल मील पर इस नौका का पता भारतीय खुफिया एजेंसियों ने लगाया। जब इस नौका की गतिविधि संदिग्ध लगी तो भारतीय कोस्टगार्ड ने इसका पीछा किया और इसे चेतावनी दी। करीब एक घंटे तक पीछा किए जाने के बाद नौका ने खुद को धमाके से उड़ा लिया।
भारतीय जासूसी एजेंसियों का कहना है कि इस नौका पर लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के होने का संदेह है और वे पहली जनवरी को दोपहर के करीब भारतीय सीमा में प्रवेश करने की मंशा से आए थे। इसी सूचना के आधार पर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2008 के मुंबई जैसा एक बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश थी, जिसे भारतीय कोस्टगार्ड ने नाकाम कर दिया।
माना जाता है कि इस नौका पर 4-5 लोग थे। यह नौका कराची के केती बंदरगाह से चली थी और तभी से भारतीय एजेंसियों की इस पर नजर थी। इस नौका में भारी मात्रा में गोला-बारूद होने का भी संदेह है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि यह एक पाकिस्तानी फिशिंग बोट थी, जिसे पोरबंदर से 365 किलोमीटर दूर देखा गया। सूत्र ने बताया नौका धमाके के फौरन बाद डूब गई और इसे तलाशने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment