Friday, 2 January 2015

पोरबंदर तट पर विस्फोटकों से भरी पाकिस्तानी नाव को घेरने पर उसे उड़ाया



भारत में 26/11 जैसे आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। 1 जनवरी को तड़के एक सूचना के आधार पर भारतीय कोस्ट गार्ड ने अरब सागर में भारत-पाक समुद्री सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव को रोका। इसमें भारी मात्रा में विस्फोटक थे। कोस्ट गार्ड ने घेराबंदी की तो उसमें सवार चार लोगों ने विस्फोट कर नाव को उड़ा दिया, जिससे वह समुंदर में डूब गई। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर रहा कि घटना पोरबंदर से करीब 365 किलोमीटर की दूरी पर हुई। पूर्व में खुफिया एजेंसियों ने तटरक्षक बलों को अलर्ट किया था कि कराची के केटी बंदरगाह से एक बोट भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करेगी। इसके बाद कोस्ट गार्ड ने पाकिस्तान नाव में सवार कुछ लोगों की संदिग्ध बातचीत पकड़ी। भारतीय तटरक्षक बल के एक डोर्नियर विमान ने समुद्र-हवाई समंवित तलाशी अभियान शुरू किया। 31 दिसंबर की देर रात समुंदर में भारत-पाक सीमा के पास एक पाकिस्तानी नाव देखी गई। कोस्ट गार्ड ने उन्हें रुकने को कहा तो उन्होंने नाव की गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की। फायरिंग करके करीब एक घंटे बाद उन्हें घेरा गया। ऐसे में हथियारबंद नाव सवार चार लोगों ने विस्फोट कर नाव को उड़ा दिया। अभी तक नाव सवार किसी भी व्यक्ति के अवशेष नहीं मिले हैं। इसे लेकर नेवी और कोस्ट गार्ड अलर्ट हो गई हैं। सीमा पर आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं इसीलिए उन्हें कवर देने के लिए पाक सेना लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है। -राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री --अहम जगह दबोचा-- जिस जगह इस नाव को दबोचा गया, असल में उस जगह पर कई बार मछुवारों को पकड़ने की खबरें आती हैं। अगर पाकिस्तानी नाव भारतीय सीमा में थोड़ा और अंदर आ जाती तो विशेष रूप से इन लोगों को ढुंढ पाना मुश्किल होता। --सीमा पर पाक सेना-- जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर अपने जवानों की संख्या बढ़ना शुरू कर दिया है। पाक भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के चलते ऐसा कर रहा है। ---26/11 के दौरान स्थिति--- --कराची से हमले के लिए निकले थे 10 प्रशिक्षित लश्कर आतंकी --कराची बंदरगाह से नाव में विस्फोटक, हथियार लेकर चले थे -समुंद्र में भारतीय नाव पर कब्जा किया उसी से मुंबई पहुंचकर हमला किया था -भारतीय खुफिया एजेंसियों को समुंदर में पाक नौका की सूचना मिली, लेकिन नाव पाक समुद्री क्षेत्र में होने की बात कहकर उन्होंने सूचना को हल्के में लिया ..और अब -कराची से ही आतंकी साजिश को अंजाम देने निकले -कराची के केटी बंदरगाह से नाव में विस्फोटक लादे गए -भारतीय सीमा में घुसने के लिए यहां की नाव कब्जाने का था इरादा -सूचनाओं के अनुसार, भारतीय नाव से ही मुंबई पहुंचने की साजिश -कोस्ट गार्ड ने नाव में सवार लोगों की बातचीत को पकड़ा था। अलर्ट हुए तटरक्षक बलों ने नाव को समुंदर में ही रोक लिया गया

No comments:

Post a Comment