गोरखपुर. उत्तर भारत के ऐतिहासिक मेलों में शुमार नाथ संप्रदाय के विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला 14 जनवरी से शुरू होगा। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ का कहना है कि इस साल मकर संक्रांति 15 जनवरी को है। उन्होंने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में है। महीने भर तक चलने वाले इस मेले में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए मंदिर प्रशासन से लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। उम्मीद है कि इस बार मंदिर परिसर की सुरक्षा की निगेहबानी में यूपी एटीएस के पचास कमांडो तैनात किए जाएंगे।
आपको बता दें, मकर संक्रांति गोरखनाथ मंदिर का प्रमुख पर्व है। यहां पहले ही दिन पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान गुरु गोरक्षनाथ जी को अपने आस्था की खिचड़ी चढाते हैं। एक महीने तक चलने वाले इस मेले यूपी के अलावा, बिहार और नेपाल देश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है।
No comments:
Post a Comment