
कल तक जो अल बगदादी बेगुनाहों का कत्ल-ए-आम कर रहा था आज उसी बगदादी की जान एक राजदार में कैद है। अल बगदादी का वही राजदार आज अमेरिकी खुफिया एजेंस सीआईए के सामने सारे राज उगल रहा है। यही वजह है कि अब बगदादी को मौत का खौफ सता रहा है।
पिछले 8 महीने से अल बगदादी को 40 मुल्कों की फौज तलाश रही थी। बगदादी का सुराग पाने के लिए उसके सिर पर अमेरिका ने 60 करोड़ का इनाम रखा लेकिन बीते 8 महीने में बगदादी की फकत दो तस्वीरों के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगा। पहली बार उसी बगदादी के सीक्रेट ठिकाने की लोकेशन ट्रेस हो चुकी है। अल बगदादी के राजदार ने ही उसके तमाम ठिकानों का अनसुन सच अमेरिका को बता दिया है यानी अब बगदादी का द एंड पक्का है।
पिछले 8 महीने से अल बगदादी को 40 मुल्कों की फौज तलाश रही थी। बगदादी का सुराग पाने के लिए उसके सिर पर अमेरिका ने 60 करोड़ का इनाम रखा लेकिन बीते 8 महीने में बगदादी की फकत दो तस्वीरों के सिवाय कुछ हाथ नहीं लगा। पहली बार उसी बगदादी के सीक्रेट ठिकाने की लोकेशन ट्रेस हो चुकी है। अल बगदादी के राजदार ने ही उसके तमाम ठिकानों का अनसुन सच अमेरिका को बता दिया है यानी अब बगदादी का द एंड पक्का है।
60 करोड़ इनामी मोस्टवॉन्टेड आंतकी का सबसे बड़ा राजदार है इमरान ख्वाजा। आतंकी इमरान ही आईएसआईएस के रिक्रूटमेंट सेल का हेड हुआ करता था। बगदादी का यही राजदार पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। पूछताछ के दौरान इमरान ने ही अपने आका अल बगदादी के तमाम राज उगल दिए है। पहली बार बगदादी के गुप्तलोक की लोकेशन ट्रेस हो चुकी है। जल्द ही अमेरिकी बगदादी का काम तमाम करने के लिए लादेन की तर्ज पर बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है।
बगदादी के गुप्तलोक का पता अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को लग चुका है। राजदार के मुताबिक इस वक्त अल बगदादी मोसुल शहर में बने अपने एक गुप्त तहखाने में अंडरग्राउंड है। अमेरिकी सेना के हाथों मारे जाने के डर से बगदादी ने इंटरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर रखा है।
बगदादी के गुप्तलोक का पता अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को लग चुका है। राजदार के मुताबिक इस वक्त अल बगदादी मोसुल शहर में बने अपने एक गुप्त तहखाने में अंडरग्राउंड है। अमेरिकी सेना के हाथों मारे जाने के डर से बगदादी ने इंटरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर रखा है।
No comments:
Post a Comment