खिंचड़ी मेला पूर्वी उत्तर प्रदेष का सबसे बड़ा धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन
‘मकर संक्रान्ति’ का पुण्यकाल 15 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त से देर सायंकाल तक रहेगा। इस अवसर पर श्रद्धालुजनों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मन्दिर, जिला प्रषासन, नगर निगम तथा अन्य विभागों की ओर से तैयारी को अन्तिम रूप देने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित हुई। तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए गोरक्षपीठाधीष्वर एवं गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने कहा कि मकर संक्रान्ति के अवसर पर श्री गोरक्षनाथ मन्दिर गोरखपुर में लगने वाला खिंचड़ी मेला पूर्वी उत्तर प्रदेष का सबसे बड़ा धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होता है। लाखों की संख्या में पूर्वी उत्तर प्रदेष, बिहार और नेपाल के साथ-साथ पूरे देष से श्रद्धालुजनों की अपार भीड़ हम सबको अपने आपको प्रमाणित करने का एक अवसर देती है। क्योंकि यह पूर्वी उत्तर प्रदेष का सबसे बड़ा धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन है इसलिए सबके सहयोग से ही यह कार्य सकुषल सम्पन्न होगा।
No comments:
Post a Comment