Saturday, 27 February 2016

हिंदू धर्म का अपमान करने के आरोप में ओवैसी की पार्टी का नेता गिरफ्तार

वैसे तो हमारे देश में हर धर्म को सम्मान दिया जाता है किंतु कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग हिंदू धर्म का सरेआम मजाक उड़ा कर अपनी पार्टी के लिए वोटो का बंदोबस्त कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की थी हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए -इत्तेहादुल मुस्लिम मीन ने जो फिर से एक बार विवादों में आ गई है।
asad-owaisi
इस पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष ने हिंदुओं के विरुद्ध नारेबाजी की और मेरठ के MIM  अध्यक्ष डा वलीउर रहमान को आज सुबह पुलिस उठा कर ले गई। उन पर संगीन आरोप है कि उन्होंने हिंदू भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की और हिंदू धर्म के विरुद्ध नारेबाजी की इस बात की पुष्टिकरण हो गई है की हाल ही में सरधना इलाके में हिंदू धर्म के विरुद्ध कुछ नारेबाजी हुई थी।
इसी कारण वहां माहौल भी बड़ा तनाव पूर्ण हो गया था और उस इलाके में माहौल कुछ ऐसा हो गया था की धारा 144 लागू करनी पड़ी। पुलिस ने भी अच्छे से कार्यवाही करते हुए माहौल को संभाला पुलिस ने psc जवानों के साथ मिलकर बृजेश कुमार के नेतृत्व में शरारती तत्वों को पकड़ने के लिए सूचना अनुसार घर-घर में छापामारी की, किंतु छापामारी के बावजूद भी कुछ शरारती तत्वों को पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस ने उन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया पर वो  सब लोग अभी फरार हैं।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के नगर अध्यक्ष डॉ वलीउर रहमान, जाट आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तहसील अध्यक्ष अमित गौतम, तहसील महासचिव गौरव और अनेक अज्ञात व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज हुआ।
इसी विषय पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर विधायक संगीत सौम के आवास पर बैठक की। विभाग संगठन मंत्री सुदर्शन व विभाग छात्र प्रमुख मिलन सौम के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और अपनी नाराजगी प्रकट की।
हिंदू स्वाभिमान संस्था के पदाधिकारियों ने भी कल हिंदू विरोधी नारे लगाने वालों के विरोध में पुलिस आफिस पर प्रदर्शन किया
यह भी कहा जा रहा है कि हिंदू विरोधी नारे लगाना इस आयोजन में पहले से ही तय था और हिंदू धर्म मुर्दाबाद लिखी तख्ती पहले से ही मोहल्ला  भाटवाडा के अंबेडकर भवन में तैयार की गई थी।
MIM  अध्यक्ष डॉ वलीउर रहमान ने इस बात की जानकारी होने से इनकार किया था किंतु उनका यह झूठ पकड़ा गया जब इस बात की पुष्टि हुई की हिंदू धर्म मुर्दाबाद लिखी तख्ती काफी देर तक उन्होंने खुद पकड़ रखी थी ।
इस प्रदर्शन में बच्चों को भी लालच देकर शामिल किया गया था और वीडियो में साफ दिखाई देता है वह देवी मंदिर पर भी प्रदर्शन में शामिल थे।

No comments:

Post a Comment