Sunday, 21 February 2016

जय गंगाजलः यूपी पुलिस से बोले प्रकाश झा जरूर देखें यह फिल्म

दिग्गज फिल्मकार प्रकाश झा ने उत्तर प्रदेश पुलिस से 4 मार्च को रिलीज हो रही प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'जय गंगाजल' देखने की अपील की है। झा की यह फिल्म पूरी तरह से पुलिस की कार्यशैली पर आधारित है। फिल्म में समाज के लिये काम करने के बावजूद आम लोगों की पुलिस की खराब छवि की वजह बताई गई है।

पत्र के साथ भेजी प्रोमो की सीडी


झा ने अपनी फिल्म में पुलिस विभाग की कमियों को भी उजागर करने का प्रयास किया है, जिनसे पुलिसकर्मी भी परेशान होते हैं। उन्होंने थानेदारों को पत्र लिखकर उन्हें फिल्म बनाने का कारण बताया और इसे देखने की अपील की। साथ ही उन्होंने थानेदारों को फिल्म के प्रोमो की सीडी भी भेजी है।

No comments:

Post a Comment