योगीजी का युवाओ को सन्देश
हिन्दू भाव सर्वत्र जग रहा करना इसको विस्तृत तेज ।
कमर कसो ऐ हिन्दू युवकों ,जागृत कर दे सारा देश ।।
शक्ति शील को अजिर्त करके, चंद्रगुप्त
की राह पे चलना।
दुस्साहस कर शत्रु आया, पलटवार से उसे कुचलना ।
सबल संगठित एक राष्ट्र का, देना जग को हैं सन्देश ।।
कमर कसो ऐ हिन्दू युवको, जागृत कर दे सारा देश ।।
जाति पाति के भाव मिटाकर, सबको गले लगाना हमको ।
बढे परस्पर भाईचारा, हिन्दू एकजुट लाना हमको ।
जिनसे हम कमजोर हैं होते, तजने होगें सारे भेद ।।
कमर कसो ऐ हिन्दू युवको, जागृत कर दे सारा देश ।
सघं-दीप की निमर्ल ज्योति, निस्स्वार्थ
जलती बाती ।
देश के हर एक गाँव नगर से,घोर निराशा तमस मिटाती ।
आशा और विश्वास है हम पर ,बढेगा आगे सारा देश ।।
कमर कसो ऐ हिन्दू युवको, जागृत कर दे सारा देश।।।। वन्दे मातरम् ।।
No comments:
Post a Comment