
लव जेहाद को लेकर जहां पूरे देश में हल्ला मचा है वहीं कश्मीर तक भी इसकी आहट पहुंच गई है। मामला जुड़ा है एक कश्मीरी पंडित युवती से जिसके परिजनों ने दो युवकों पर उसके अपहरण का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार टॉप पलौडा की रहने वाली एक युवती गंग्याल स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। बीते 10 नवंबर को वह घर से काम के लिए निकली लेकिन वापिस नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस जब से ही युवकों की तलाश कर रही थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला परिजनों को इतना जरूर पता चला कि युवती आखिरी बार पलौडा निवासी दो युवकों के साथ देखी गई थी। घरवालों ने दोनों युवकों के घर जाकर खोजबीन की तो पता चला 10 नवंबर से दोनों युवक घर से गायब हैं।बताया जाता है कि युवती की आगामी दस दिसंबर को शादी होने वाली है।इसी बीच घरवालों के सब्र का बांध जवाब दे गया तो उन्होंने रविवार को प्रेस क्लब पर जोरदार प्रदर्शन किया। परिजनों और रिश्तेदारों ने प्रदर्शन कर जाम लगाने का भी प्रयास किया।परिजनों ने दोनों युवकों पर लव जेहाद के मकसद से उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया।इस दौरान परिजनों की पुलिस से जमकर नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाकर वापिस भिजवाया
No comments:
Post a Comment