Monday, 10 April 2017

हनुमान जयंती:

चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन साल 2017 में 11 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस बार हनुमान जयंती पर विशेष योग होने के कारण हनुमान भक्तों के लिए ये विशेष फलदायी रहेगी। हनुमान भक्तों के लिए हनुमान जयंती बहुत ही खास होती है इस बार हनुमान जयंती पर हनुमान जी के प्रिय वार मंगलवार के साथ पूर्णिमा तिथि और चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है।





इसके साथ ही इस दिन गजकेसरी और अमृत योग ने इस संयोग को महासंयोग में परिवर्तित कर दिया है।  ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती पर 120 सालों के बाद ऐसा विशेष योग बन रहा है। इस दिन मंगलवार, पूर्णिमा तिथि, चित्रा नक्षत्र रहेगा,शास्त्रों के अनुसार ये संयोग वैसा ही है जैसा त्रेता युग में हनुमान के जन्म के समय बना था।


No comments:

Post a Comment