Saturday, 15 April 2017

कश्मीर में हमारा काम काफी मुश्किल है : सीआरपीएफ

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों की स्थिति पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपनी परेशानियों को साझा किया है. उन्होंने बताया, ‘कश्मीर में हमारा काम काफी मुश्किल है. लोगों की भीड़ हम पर हमले कर रही है और हम इसे रोकने की कोशिश करते हैं. इसके बाद हम अंतिम विकल्प के रूप में पैलेट गन या बुलेट का इस्तेमाल करते हैं.’ जवान ने आगे बताया, ‘समाज का एक तबका पैलेट गन के इस्तेमाल को गलत ठहराता है लेकिन, लोग यह नहीं देखते कि पत्थर फेंकने वाले हमें किस तरह निशाना बनाते हैं.’
कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों की व्यथा सहित आज के अखबारों की प्रमुख सुर्खियां
अखबार ने कई वीडियो के हवाले से कहा है कि नौ अप्रैल को श्रीनगर उपचुनाव के बाद अपने अपने कैम्पों की ओर लौट रहे जवानों के साथ स्थानीय युवाओं ने बदसलूकी की थी. हालांकि, वीडियो में जवान इस पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए दिखाई देते हैं. इस घटना पर सीआरपीएफ के एक जवान कहते हैं, ‘हमलोग गोली चला देते तो क्या होता आप समझ सकते हैं.’ सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में स्थानीय लोगों की भीड़ ‘गो इंडिया गो बैक’ और ‘भारत तुम्हारा खेल खत्म हुआ’ जैसे नारे लगाते हुए दिखी थी.

No comments:

Post a Comment