उत्तर प्रदेश गन्ना और आलू किसानों के लिए राहत, धार्मिक स्थलों में 24 घंटे बिजली देने के आदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए हैं
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक में भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. राज्य की नई सरकार ने धार्मिक स्थलों को 24 घंटे बिजली देने की बात कही है. साथ ही बुंदेलखंड इलाके के लिए 20 और गांवों में 18 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा बकाया बिजली के बिल पर सरचार्ज माफ करने का ऐलान किया गया है. राज्य में सभी लोगों तक 2019 तक बिजली तक पहुंचाने के लिए 14 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ एक समझौते का भी फैसला लिया गया है.
राज्य सरकार ने गन्ना के साथ आलू किसानों के लिए राहत का ऐलान किया है. गन्ना किसानों को मौजूदा भुगतान 14 दिनों में और पुराना भुगतान चार महीने में किए जाने की बात कही गई है. इसके अलावा सरकारी एजेंसियों के जरिए एक लाख मीट्रिक टन आलू खरीदने का भी फैसला लिया गया है. पहली कैबिनेट बैठक छोटे और सीमांत किसानों के एक लाख रु तक के कर्ज माफ करने का ऐलान किया गया था.
योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की बात भी कही है. इसके लिए कैबिनेट ने राज्य विकास प्राधिकरणों का नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) से ऑडिट का रास्ता भी साफ कर दिया है. सरकार का मानना है कि इससे प्राधिकरणों के कामकाज में पारदर्शिता आएगी. इसके अलावा 15 जून, 2017 तक राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के फैसले पर भी मुहर लगाई गई. इसके लिए 4000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.
No comments:
Post a Comment