Wednesday, 29 March 2017

पुलिस को सुधरना ही होगा :योगी

  ग्रेटर नोएडा व संतकबीरनगर की घटनाओं की गहरी छानबीन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश 


 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून के राज को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पुलिस अपनी कार्य पद्धति और पण्राली में परिवर्तन लाए, जिससे आम जनता को यह महसूस हो कि उसे राहत मिली है। वह सुरक्षित है और नई सरकार के आते ही एक नया वातावरण बना है। उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करे और छोटी से छोटी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए, उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करे, जिससे ऐसी घटनाएं किसी बड़े खतरे का कारण न बन सकें। इस सन्दर्भ में उन्होंने ग्रेटर नोएडा और संतकबीरनगर में हुई घटनाओं की र्चचा की। उन्होंने इन घटनाओं की गहरी छानबीन कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां शास्त्री भवन में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस से जुड़े सभी विभाग कार्य योजना बनाकर शीघ्र ही प्रस्तुत करें और अच्छी पुलिसिंग की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्य पण्राली के सन्दर्भ में जमीनी हकीकत जानने के लिए फील्ड विजिट करेंगे।
लखनऊ (एसएनबी)।

No comments:

Post a Comment