अवन्तिकायां विहितावतारं
मुक्ति प्रदानाय च सज्जनानाम्
अकालमृत्योः परिरक्षणार्थं
वन्दे महाकाल महासुरेशम॥
'अर्थात जिन्होंने अवन्तिका नगरी (उज्जैन) में संतजनों को मोक्ष प्रदान करने के लिए अवतार धारण किया है, अकाल मृत्यु से बचने हेतु मैं उन 'महाकाल' नाम से सुप्रतिष्ठित भगवान आशुतोष शंकर की आराधना, अर्चना, उपासना, वंदना करता हूं।
No comments:
Post a Comment