बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता उनके साथ है और उनकी आत्मा गोरखपुर में बसती है. 'आज तक' के खास कार्यक्रम 'पंचायत आज तक' में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें मंत्रीपद की चाहत नहीं है.
1. अयोध्या में राम मंदिर बन कर रहेगा.
2. राम मंदिर बनाने के लिए कोई समय सीमा तय ना करें.
3. गोरखपुर केवल एक जिला नहीं है, पांच करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.
4. यूपी का चेहरा बनने की चाहत नहीं, मंत्री बनने की चाहत नहीं , मंदिर बने हार्दिक अभिलाषा है.
5. पार्टी में जहां हूं, सुरक्षित हूं.
6. गोरखपुर मेरी आत्मा है.
7. मोदी जी की सरकार आने के बाद देश का विकास हो रहा है, सुरक्षा बढ़ी है, दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है.
8. मैं देश के किसी की किसी भी सीट से चुनाव जीत सकता हूं.
9. हिंदूत्व न उग्र है ना ही नरम. हिंदूत्व ही विपरीत परिस्थितियों में हर धर्म, संप्रदाय के लोगों को भारत में जगह दिया.
10. निष्पक्ष चुनाव हो तो ओवैसी की जमानत जब्त हो जाएगी.
11. हैदराबाद से चुनाव लड़कर जीत सकता हूं.
12. नागरिक के रूप में जनभावना को प्रकट करना गलत नहीं.
13. देश संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं.
14. मैं सीट नहीं बदला हूं और हर बार मेरे वोट का प्रतिशत बढ़ा है. जनता मेरे साथ है.
15. राम जन्मभूमि की मांग मैं धार्मिक स्वतंत्रता के तहत करता हूं.
16. भगवान राम के लाखों मंदिर होंगे, वो जन्म भूमि का मंदिर है.
17. मैं राम मंदिर के निर्माण की बात वेटिकन सिटी , जेरुसलम में नहीं कर रहा हूं.
18. अयोध्या में किसी भी प्रकार की टकराव नहीं है, बातचीत से इसका समाधान हो सकता है.
19. देश के संविधान के दायरे में रह कर मैं इसका समाधान चाहता हूं.
20. भारत के संविधान और प्रतीकों का सम्मान नहीं कर सकता तो विदेशी आतंकी की बात करता हो तो तुलना तो करेंगे.
21. लव जेहाद की छूट संविधान भी नहीं देता.
22. मैं सर्वकल्याण की बात करता हूं.
23. बीजेपी में मेरी बात फिट नहीं होती तो क्या पांच बार सांसद बनता क्या?
24. भारत की मूल विचारधारा और बीजेपी के आदर्शों से जुड़ा हूं.
2. राम मंदिर बनाने के लिए कोई समय सीमा तय ना करें.
3. गोरखपुर केवल एक जिला नहीं है, पांच करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.
4. यूपी का चेहरा बनने की चाहत नहीं, मंत्री बनने की चाहत नहीं , मंदिर बने हार्दिक अभिलाषा है.
5. पार्टी में जहां हूं, सुरक्षित हूं.
6. गोरखपुर मेरी आत्मा है.
7. मोदी जी की सरकार आने के बाद देश का विकास हो रहा है, सुरक्षा बढ़ी है, दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है.
8. मैं देश के किसी की किसी भी सीट से चुनाव जीत सकता हूं.
9. हिंदूत्व न उग्र है ना ही नरम. हिंदूत्व ही विपरीत परिस्थितियों में हर धर्म, संप्रदाय के लोगों को भारत में जगह दिया.
10. निष्पक्ष चुनाव हो तो ओवैसी की जमानत जब्त हो जाएगी.
11. हैदराबाद से चुनाव लड़कर जीत सकता हूं.
12. नागरिक के रूप में जनभावना को प्रकट करना गलत नहीं.
13. देश संविधान से चलेगा शरीयत से नहीं.
14. मैं सीट नहीं बदला हूं और हर बार मेरे वोट का प्रतिशत बढ़ा है. जनता मेरे साथ है.
15. राम जन्मभूमि की मांग मैं धार्मिक स्वतंत्रता के तहत करता हूं.
16. भगवान राम के लाखों मंदिर होंगे, वो जन्म भूमि का मंदिर है.
17. मैं राम मंदिर के निर्माण की बात वेटिकन सिटी , जेरुसलम में नहीं कर रहा हूं.
18. अयोध्या में किसी भी प्रकार की टकराव नहीं है, बातचीत से इसका समाधान हो सकता है.
19. देश के संविधान के दायरे में रह कर मैं इसका समाधान चाहता हूं.
20. भारत के संविधान और प्रतीकों का सम्मान नहीं कर सकता तो विदेशी आतंकी की बात करता हो तो तुलना तो करेंगे.
21. लव जेहाद की छूट संविधान भी नहीं देता.
22. मैं सर्वकल्याण की बात करता हूं.
23. बीजेपी में मेरी बात फिट नहीं होती तो क्या पांच बार सांसद बनता क्या?
24. भारत की मूल विचारधारा और बीजेपी के आदर्शों से जुड़ा हूं.
aajtak.in [Edited By:अमित कुमार दुबे]
लखनऊ, 25 जून 2016 | अपडेटेड: 19:40 IST
No comments:
Post a Comment