Monday, 28 December 2015

मुंबई ब्लास्ट का गुनहगार और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और परिवार

मुंबई ब्लास्ट का गुनहगार और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
सबसे बायीं ओर ये है दाऊद की सबसे छोटी बेटी मारिया। 
उसकी बगल में हरे कुर्ते में है दाऊद के करीबी छोटा शकील की बेटी, 
लाल टॉप में है दाऊद की आंखों का तारा उसकी बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम 
और बायीं तरफ बैठी है दाऊद की मझोली बेटी माहरीन।
तस्वीर में मौजूद माहरुख से ही शायद दाऊद को सबसे ज्यादा उम्मीदे हैं 
क्योंकि यही वो बेटी है जिसका निकाह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर 
जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुआ है।
दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख का निकाह पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर 
जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुआ है।
दाऊद की दूसरी बेटी है माहरीन। बताया जाता है कि दाऊद की मझोली बेटी माहरीन 
ऑस्ट्रेलिया में रहती है, वो पेशे से फैशन डिजाइनर है।
दाऊद और भाई अनीस के बच्चों का भी करीबी आपसी रिश्ता है।
 ये इस तस्वीर से साफ होता है,
 इसमें लाल कुर्ते में दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख है,
 उसके बगल में भाई मोइन है और साथ मे है अनीस इब्राहिम का बेटा।
दाऊद का बेटा मोइन लंदन में रहता है। दाऊद की बहू सानिया के पिता का घर लंदन में है।
दाऊद की दूसरी बेटी माहरीन इब्राहिम। 
माहरीन का 2011 में निकाह अमेरिका में बसे पाक मूल के कारोबारी अयूब से हुआ।
 दाऊद का इकलौता बेटा मोइन इब्राहिम का सानिया नाम की युवती से 2011 में शादी हुई। 
मोइन लंदन में अपने ससुर के साथ रहता है।
 दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम का 2005 में जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से निकाह हुआ।

 
दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम लाल कपड़ों में, दाऊद की दूसरी बेटी माहरीन इब्राहिम।
दाऊद का इकलौता बेटा मोइन इब्राहिम।
 मोइन का निकाह सानिया नाम की युवती से 2011 में हुआ। 
मोइन लंदन में अपने ससुर के साथ रहता है।

No comments:

Post a Comment