Wednesday, 3 December 2014

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया डायरेक्टर : अनिल कुमार सिन्हा

 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को मंगलावर रात केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया। वह रंजीत सिन्हा का स्थान लेंगे । रंजीत सिन्हा को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जांच से दूर रहने का निर्देश दिए जाने के बाद वह विवादों के बीच मंगलवार को रिटायर हुए।
बिहार काडर के 1979 बैच के अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सीबीआई में विशेष निदेशक थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार सिन्हा के नाम को मंजूरी दे दी जो मंगलावर शाम चयन समिति द्वारा चुने गए उम्मीदवारों की सूची में शामिल थे। एक सरकारी अधिसूचना में बताया गया है कि सिन्हा का कार्यकाल पदभार संभालने की तारीख से दो साल का होगा।
इससे पूर्व आज दिन में पीएम मोदी ने भारत के चीफ जस्टिस एच एल दत्तू और लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नए सीबीआई प्रमुख के चयन को लेकर विचार विमर्श किया था। समिति ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा चुने गए करीब 40 अधिकारियों के नामों पर विचार किया।
रिटायर हो गए रंजीत सिन्हाः रंजीत सिन्हा सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर अपने दो साल के उथल-पुथल भरे कार्यकाल के बाद मंगलवार को रिटायर हो गए। उनका यह कार्यकाल विवादास्पद मोड़ पर जाकर खत्म हुआ। सिन्हा के कार्यकाल में रिश्वतखोरी के कई बड़े मामलों का भंडाफोड किया गया जिनमें रेलवे बोर्ड के सदस्य , एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा सेंसर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समेत कई अन्य मामले शामिल थे।
अपने रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले ही रंजीत सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट ने देश के सबसे बड़े वित्तीय घोटाले 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच से हटा दिया था। सिन्हा को कोर्ट ने उस सबूतों के आधार पर हटाया था कि सिन्हा ने इस घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की और कई आरोपियों से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी। सत्ताधारी बीजेपी ने कहा था कि उसने सिन्हा की सीबीआई डायरेक्टर पद पर नियुक्ति का विरोध किया था लेकिन पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने उसकी मांग को ठुकरा दिया था। मंगलवार को रिटायर हुए सिन्हा को सीबीआई हेडक्वॉर्टर्स में पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई।

No comments:

Post a Comment