Saturday, 6 December 2014

मुस्लिम धर्मगुरु ने दिया आतंकवाद के खिलाफ फतवा


केरल के एक बड़े मुस्लिम धर्मगुरु ने इराक के संगठन आईएसआईएस के खिलाफ फतवा जारी किया है। ऑल इंडिया सुन्नी जाम ए यातुल उलेमा के महासचिव शेख अबु बाकर अहमद ने अपने समुदाय के लोगों से आईएसआईएस का बॉयकॉट करने को कहा है। 

अपने धार्मिक आदेश यानी फतवे में अहमद ने कहा है कि आईएसआईएस का समर्थन इस्लामिक शरीया के खिलाफ है। उन्होंने कहा, 'मुस्लिम दुनिया को इस वक्त इस्लाम विरोधी संगठनों की ओर से पैदा किए जा रहे खतरों के बारे में सावधान होने की सख्त जरूरत है। नकली इस्लामिक चोले में ये आतंकवादी संगठन इस्लाम को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसी भी अतिवादी या आतंकवादी संगठन का समर्थन इस्लामिक शरीया के पूरी तरह खिलाफ है।' 

अहमद ने कहा कि आईएसआईएस और उनके स्वयंभू खलीफा किसी भी तरह से इस्लाम के प्रतिनिधि नहीं हैं। उन्होंने फतवे में कहा, 'वे न सिर्फ इस्लाम विरोधी हैं बल्कि इन्सानियत के भी दुश्मन हैं। इराक और सीरिया में लोगों के खिलाफ बेरहम कार्रवाइयां इस्लाम की मदद नहीं कर रही हैं बल्कि उसे बदनाम कर रही हैं। उन्होंने इस्लाम की जो पश्चिम विरोधी व्याख्या दी है, उसका मकसद बस इस्लामिक दुनिया में अपने राजनीतिक एजेंडे साधना है।' 

अहमद ने साफ-साफ कहा कि उनकी गतिविधियों को किसी भी तरह से समर्थन देना इस्लाम के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है इसलिए मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि उनकी गतिविधियों की आलोचना करें और इनकी वजह से दर्द से गुजर रहे लोगों के लिए दुआ करें।

No comments:

Post a Comment